Linux architecture in hindi
Layered architecture of Linux in hindi *लिनक्स आर्किटेक्चर ( Linux Architecture ) - लिनक्स का आर्किटेक्चर एक layered architecture होता है । इसे चित्र में दर्शाया गया है । लिनक्स के architecture की layer निम्नलिखित हैं : (I) हार्डवेयर ( Hardware ) - लिनक्स structure में पहली(प्रथम) लेयर Hardware की होती है । सिस्टम में कनेक्टेड सभी हार्डवेयर इस कोर के अंतर्गत आते हैं । इसमें सभी peripheral device आ जाती है जैसे:- RAM, ROM , HARD DISK DRIVE, CPU, PRINTER, SCANNER आदि. (II) कर्नल ( Kernel ) - Kernel , लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम का core program होता है , जो कम्प्यूटर हार्डवेयर के components को कंट्रोल करता है जिनका उपयोग user करते हैं । यह सीधे...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें