Linux kernel function in hindi

कर्नल फंक्शन(Kernel function):-

कर्नल के विभिन्न फंक्शन मुख्यतः निम्नलिखित हैं।
(I)टाइम शेयरिंग प्रीएम्प्टिव(Time Sharing Preemptive)
   कर्नल का महत्वपूर्ण फंक्शन टाइम शेयरिंग होता है । टाइम शेयरिंग प्रीएम्प्टिव मल्टीटास्किंग ऑपरेटिंग  टाइम की प्रत्येक प्रोसेस के लिए कम्प्यूटर सिस्टम को अत्यधिक विश्वसनीयता प्रदान करता है । यह सिस्टम को एक्सटर्नल इवेंट , जैसे - इनकमिंग डेटा के साथ रेपिडली डील करने की अनुमति  देता हैं।
( II ) वर्चुअल मैमोरी ( Virtual Memory ) -

 वर्चअल मैमोरी , मैमोरी मैनेजमेन्ट टेक्निक के समान होती है जो कि मल्टीटास्किंग कर्नल के लिए विकसित होती है । यह टेक्निक कम्प्यूटर डेटा स्टोरेज के अनेक फॉर्म के आर्किटेक्चर को  virtualize करती है । 

(III)डिमाण्ड पेजिंग ( Demand Paging ) -

 कर्नल का उपयोग डिमाण्ड पेजिंग में भी किया जाता है । सिस्टम में डिमाण्ड पेजिंग का उपयोग ऑपरेटिंग सिस्टम के द्वारा फिजिकल मैमोरी में डिस्क पेज को कॉपी करने के लिए किया जाता है । डिस्क पेज को कॉपी तभी किया जाता है जब पेज फॉल्ट की एरर आती है । 

( IV ) मैमोरी मैनेजमेन्ट(Memory Management) -

 मैमोरी मैनेजमेन्ट कर्नल का महत्वपूर्ण फंक्शन होता है । मैमोरी मैनेजमेन्ट कम्प्यूटर मैमोरी को मैनेज करता है । मैमोरी मैनेजमेन्ट की आवश्यकता डायनमिक मैमोरी ऐलोकेशन में होती है । 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Linux architecture in hindi

Linux history or features in hindi

Hardware and Software Requirements to Install Linux in hindi