लिनक्स में फाइल सिस्टम के प्रकार Types Of Files In Linux

लिनक्स में फाइल सिस्टम के प्रकार Types Of Files In Linux
लिनक्स 7 विभिन्न प्रकार की फाइलों का समर्थन करता है। 
  1. d : directory
  1. c : character device file
  1. l : symbolic link
  1.  : regular file
  1. s : local socket file
  1. p : named pipe
  1. b : block device file
Directory file
directory एक तरह का फाइल सिस्टम है जिसमे आप बहुत सारी फाइल को एकट्ठा कर के एक ही जगह रखने के लिए इस्तेमाल होता है। डायरेक्टरी को विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल करने वाले folders, or drawers भी कहा जाता है।
बहुत सारी फाइल को अच्छे से मैनेज करने के लिए फोल्डर में फाइल को रखा जाता है। आप एक फोल्डर के अंदर files को रख सकते है और एक फोल्डर के अंदर बहुत सारे फोल्डर बना सकते है। जिसे subfolders या फिर child फोल्डर कहते है। फोल्डर को लिनक्स में पहचाने के लिए “d ” से या फिर folder का कलर नीले रंग (blue ) का रहेगा जैसे की आप नीचे के स्क्रीन में देख सकते है।
Directory file type in Linux
Link file
लिनक्स में एक फाइल को दूसरे स्थान पर उसके लिंक (shortcut ) बनाने को linking कहा जाता है जैसे हम विंडोज में एक file और folder को एक स्थान से दूसरे स्थान में लिंक कर देते है। Linux में हम linking दो तरह से करते है पहला hard link और दूसरा soft link।
hard link
हार्ड लिंक में आप एक या एक से अधिक फाइल को दूसरे स्थान पर same Inode number से लिंक बना सकते है लेकिन सिर्फ उसी filesystem या पार्टीशन में कर सकते है।
(linux किसी भी file और directory को एक unique number देता है जिससे वह उसकी पहचान करता है उसे inode number कहते है )
softlink
Soft link से भी आप एक स्थान से दूसरे स्थान पर फाइल के shortcut बना सकते है। soft link विंडोज में उपयोग होने वाले शॉर्टकट के जैसे होता है। soft लिंक को डिलीट करने पर main फाइल में कुछ फर्क नहीं पड़ता जब तक आप इसकी मुख्य फाइल में कोई changes नहीं पड़ता है। लिनक्स में सॉफ्ट लिंक की फाइल का पता लगाने के लिए नीचे दिए गए कमांड को execute करें।
#ls -ltr |grep ^l
Link file type in Linux
# ls -ltr
Link file type in Linux

Regular files
Linux में Regulars फाइल वो फाइल होती है जिसमे हम विभिन्न प्रकार का डाटा स्टोर कर सकते है जैसे की video , Songs, picture इत्यादि ये उस तरह की फाइल होती है जिन्हे लिनक्स को इस्तेमाल करने वाला यूजर अपने उपयोग के लिए क्रिएट करता है (मानव निर्मित ). लिनक्स में इस तरह के फाइल को पहचान के लिए लिए स्टारटिंग में “-” minus का Mark लगा रहता है उसे रेगुलर फाइल कहते है। system में regular फाइल को चेक करने के लिए नीचे दिए गए कमांड को सिस्टम में execute करे.
root@dailytechreview ~]# ls -l |grep ^-
regular file type in Linux

linux Socket files क्या होती है
socket फाइल स्पेशल फाइल होती है जिसका इस्तेमाल दो अलग अलग प्रोसेस को interconnect करने के लिए किया जाता है वो फिर चाहे process interconnection के कार्य को एक कंप्यूटर में लिया जाये या फिर दूसरे कम्प्यूटर में।
Socket क्लाइंट-सर्वर एप्लिकेशन फ्रेमवर्क में उपयोग किया जाता है। जो Client Machine से अनुरोध पर कुछ कार्य करता है। जैसे की कुछ अप्लीकेशन लेवल के प्रोटोकॉल ftp, SMTP और pop3 Client और सर्वर से interconnect होकर एक दूसरे को डाटा शेयर करते है।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Linux architecture in hindi

Linux history or features in hindi

Hardware and Software Requirements to Install Linux in hindi